कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भ्रष्टाचार के मामले में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत पांच लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं. आरोपियों ने अलीपुर स्थित स्पेशल सीबीआइ कोर्ट में मामले से खुद को अलग करने के लिए आवेदन किया है, जिसका सीबीआइ पहले ही विरोध कर चुकी है. गुरुवार को मामले को लेकर सीबीआइ की ओर से आरोप लगाया गया कि भ्रष्टाचार में घोष सीधे तौर पर शामिल हैं. मामले में आरोपियों के खिलाफ 16 गवाहों के दिये बयान को पेश किया गया है. बताया जा रहा है गवाहों में कुछ चिकित्सक भी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है