10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चल रही परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आज

राज्य सचिवालय नबान्न भवन में होने वाले इस बैठक में 12 विभागों के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की जायेगी.

कोलकाता. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव मनोज पंत शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. राज्य सचिवालय नबान्न भवन में होने वाले इस बैठक में 12 विभागों के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की जायेगी. इस बैठक में संबंधित विभागों के सचिवों के साथ-साथ सभी जिलों के डीएम, एडीएम को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में मुख्य सचिव राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग, बिजली विभाग, नागरिक स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, गृह विभाग, सिंचाई, भूमि एवं भू-राजस्व, कृषि, स्वास्थ्य, उद्योग, लघु एवं कुटीर उद्योग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा शहरी विकास विभाग के अधिकारियों साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सभी विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभागों के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की प्रगति पर रिपोर्ट देंगे. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में मुर्शिदाबाद हिंसा व नकली दवाओं की आपूर्ति पर नियंत्रण के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है. बताया गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर मुख्य सचिव मनोज पंत शनिवार को समीक्षा बैठक कर रहे हैं, ताकि यह देखा जा सके कि विभिन्न विभागों के तहत परियोजनाओं का काम कितनी प्रगति पर है. मुख्य सचिव कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेंगे अथवा यदि कोई कार्य प्रगति पर नहीं है तो वह क्यों नहीं हुआ, इसकी जानकारी लेंगे. बैठक के बाद मुख्य सचिव इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष पेश करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel