21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के साथ पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे की समीक्षा बैठक

पूर्व रेलवे प्रशासन ने समूह ग और घ श्रेणियों में कुल कर्मचारियों की संख्या, पदोन्नति की स्थिति व नियुक्ति प्रक्रिया पर एक पावरपॉइंट प्रस्तुति दी.

कोलकाता. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने बुधवार को पूर्व रेलवे मुख्यालय, फेयरली प्लेस में पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता एनसीएससी के सदस्य लव कुश कुमार ने की. बैठक में अनुसूचित जाति कर्मचारियों के लिए आरक्षण, लंबित रिक्तियों, कल्याणकारी योजनाओं, शिकायत निवारण तंत्र और अन्य कर्मचारी-संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. उद्देश्य था, दोनों रेल जोनों में एससी कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा और उनके समग्र कल्याण को सुनिश्चित करना.

इस अवसर पर पश्चिम बंगाल अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग की निदेशक सोनाली दत्ता, पूर्व रेलवे की प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी जरीना फिरदौसी व दोनों रेल जोन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में आयोग के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे. पूर्व रेलवे प्रशासन ने समूह ग और घ श्रेणियों में कुल कर्मचारियों की संख्या, पदोन्नति की स्थिति व नियुक्ति प्रक्रिया पर एक पावरपॉइंट प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने कहा कि पूर्व रेलवे प्रशासन रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पूर्ण पालन कर रहा है.

उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी पात्र लाभ सही पात्र अनुसूचित जाति कर्मचारियों तक पहुंचाये जायेंगे. बैठक के दौरान आयोग ने रेलवे प्रबंधन को पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया, समयबद्ध पदोन्नति और प्रभावी शिकायत निवारण व्यवस्था को और मजबूत करने पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel