21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभेंदु ने किया मुख्य सचिव से तत्काल कदम उठाने का आग्रह

भारी बारिश के कारण उत्तर बंगाल के हालात पर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्य सचिव मनोज पंत से तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. उन्होंने राहत सामग्री जल्द से जल्द इलाके में पहुंचाने का अनुरोध किया. भाजपा विधायक ने हालात को लेकर एक पोस्ट किया.

कोलकाता

. भारी बारिश के कारण उत्तर बंगाल के हालात पर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्य सचिव मनोज पंत से तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. उन्होंने राहत सामग्री जल्द से जल्द इलाके में पहुंचाने का अनुरोध किया. भाजपा विधायक ने हालात को लेकर एक पोस्ट किया.

उन्होंने लिखा : इस बार उत्तर बंगाल में लगातार भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कर्सियांग के पहाड़ी इलाकों को भारी नुकसान पहुंचा है. भूस्खलन और बाढ़ के कारण सिलीगुड़ी, तराई और डुआर्स के मैदानी इलाकों से संचार और परिवहन व्यवस्था लगभग पूरी तरह से टूट गयी है. सिलीगुड़ी और मिरिक से सटे दुधिया में बालासन नदी पर बना लोहे का पुल ढह गया है. शुभेंदु ने लिखा : हजारों लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं. उनके पास न तो पानी है और न ही पर्याप्त दवाइयां. पहले से ही मौतों की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कितने लोगों की मौत हुई है.

विपक्ष के नेता ने मुख्य सचिव से इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया. इलाकों में संचार व्यवस्था सामान्य करने के लिए जल्द कदम उठाए जाने चाहिए. शुभेंदु अधिकारी ने यह भी अनुरोध किया कि वहां के लोगों को पर्याप्त भोजन और पानी उपलब्ध कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel