21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहत कार्य में जुटे तृणमूल नेता व कार्यकर्ता

उत्तर बंगाल में भारी बारिश से उत्पन्न आपदा के बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राहत कार्य में सक्रिय रूप से जुट गये हैं. सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर पार्टी नेताओं ने जमीनी स्तर पर उतर कर लोगों की मदद शुरू कर दी है.

कोलकाता.

उत्तर बंगाल में भारी बारिश से उत्पन्न आपदा के बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राहत कार्य में सक्रिय रूप से जुट गये हैं. सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर पार्टी नेताओं ने जमीनी स्तर पर उतर कर लोगों की मदद शुरू कर दी है.

जलपाईगुड़ी के बानरहाट ब्लॉक में तृणमूल नेता संदीप छेत्री के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों के बीच राहत कार्य किया. वहीं, जलपाईगुड़ी जिला युवा तृणमूल के अध्यक्ष राममोहन राय भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की सहायता कर रहे हैं. इसी क्रम में माल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बुलु चिक बराइक ने भी राहत कार्य में सक्रिय भूमिका निभायी है.

उन्होंने बारिश से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कदम बढ़ाया और जरूरतमंदों तक सहायता सामग्री पहुंचाने का आश्वासन दिया. पार्टी नेताओं ने कहा कि तृणमूल इस कठिन समय में जनता के साथ मजबूती से खड़ी है और प्रभावित इलाकों में लगातार राहत व पुनर्वास कार्य जारी रहेगा.

अभिषेक ने उत्तर बंगाल में आपदा पर जताया दुख

कोलकाता. सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश और भूस्खलन से हुई तबाही पर गहरा दुख व्यक्त किया है. बनर्जी ने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुआ कहा कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग, दार्जिलिंग जिला प्रशासन और स्थानीय स्वयंसेवक लगातार जमीन पर सक्रिय हैं और प्रभावित लोगों की सहायता कर रहे हैं. इस कठिन समय में सभी प्रभावित लोग अकेले नहीं हैं.

तृणमूल के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाएं, उनका समर्थन करें और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करें. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास और मां दुर्गा की कृपा से हम इस कठिनाई को मिलकर पार करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel