पहले ही मिल चुका है कोविड योद्धा का पुरस्कार
कोलकाता. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में नर्सों को वर्ष 2025 के लिए राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित किया. राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार की स्थापना स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उत्कृष्ट नर्सिंग कर्मियों द्वारा प्रदान की गयी सराहनीय सेवाओं को मान्यता देने और सम्मानित करने के लिए की थी. इस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं में एएनएम, एलएचवी व नर्सों को मिलाकर कुल 15 विजेता शामिल हैं. इनमें पश्चिम बंगाल से नर्स डॉली विश्वास भी शामिल हैं. राष्ट्रपति ने डॉली विश्वास को भी सम्मानित किया है. डॉली विश्वास वर्तमान समय में फोर्टिस अस्पताल, कोलकाता की मुख्य नर्सिंग अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. श्रीमती विश्वास ने कोविड-19 की देखभाल और प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें 2022 में कोविड योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अस्पताल में नर्सिंग प्रक्रियाओं के लिए विभिन्न नर्सिंग देखभाल मानकों के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वर्ष 2024 में, उन्होंने दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट संख्या 6ई 2788 में दिल का दौरा पड़ने वाले एक यात्री की जान बचाई, जिसके लिए उन्हें व्यापक प्रशंसा मिली थी. यह मेडिकल इमरजेंसी तब हुई जब फ्लाइट दिल्ली टी3, आईजीआई एयरपोर्ट पर रनवे पर थी. श्रीमती विश्वास ने विमान में मौजूद दो युवा डॉक्टरों के साथ तुरंत कॉल का जवाब दिया. नर्सिंग के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है