छात्रा के दोस्त के बयानों में विरोधाभास पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया
संवाददाता, आसनसोल/दुर्गापुर दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मंगलवार शाम को पीड़िता के दोस्त वासिफ अली को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या छह हो गयी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित अपराध वाली शाम को जब पीड़िता मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर खाना लेने गयी थी, तब वह लड़का उसके साथ ही था. अधिकारी ने बताया कि मालदा निवासी लड़के को उसके जवाब में असंगति पाये जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.उधर, पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस सारे सबूत जुटा रही है. सभी आरोपियों के परदोई जंगल (घटनास्थल) पर मौजूद होने का प्रमाण मिला है. सभी आरोपियों का इसमें क्या रोल है पुलिस इसे खंगाल रही है. मंगलवार को आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर अपराध का नाट्य रुपांतरण किया गया. पीड़िता का बयान भी मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज हुआ. सभी आरोपियों के उस दिन का पोशाक भी पुलिस ने जब्त किया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. इसमें पीड़िता का सहपाठी मालदा निवासी वासिफ अली का भी वस्त्र शामिल है. पुलिस आयुक्त का पत्रकार सम्मेलन खत्म होने बाद वासिफ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा. वासिफ के साथ छात्रा शुक्रवार देर शाम कैंपस से बाहर गयी थी और वह उसे जंगल में ले गया था, जहां उसने कथित तौर पर छात्रा के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया था. वासिफ की गिरफ्तारी पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद हुई है. हालांकि, पीड़िता के पिता ने पुलिस में जो लिखित शिकायत दर्ज करायी थी,उसमें सहपाठी वासिफ और उसके दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था.
पीड़िता से मिलने ओडिशा के भाजपा सांसद पहुंचे दुर्गापुर: मंगलवार शाम को ओडिशा के बालासोर से भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी दुर्गापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचे और वहां दुष्कर्म की शिकार मेडिकल छात्रा से मिल कर उसका हाल जाना. सांसद के अस्पताल में आते ही उन्हें सुरक्षा गार्डों ने रोक दिया. करीब 15 मिनट के बाद उन्हें पीड़िता से मिलने दिया गया. उन्होंने बंगाल सरकार पर नारी सुरक्षा में कोताही बरतने का आरोप लगाया. कई सवाल भी उठाये. मौके पर कई भाजपा नेता मौजूद रहे.कैंपस से पीड़िता के साथ शाम 7:58 पर निकला था सहपाठी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित अपराध की शाम जब पीड़िता मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर खाना लाने गयी थी तब उसका दोस्त (गिरफ्तार आरोपी) उसके साथ था. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में वह पीड़िता के साथ शाम करीब 7:58 बजे कॉलेज परिसर से बाहर निकलते हुए दिखायी दे रहा है. इसके बाद उसे रात 8:42 बजे अकेले परिसर में लौटते हुए और कुछ देर बाद फिर बाहर जाते हुए देखा गया. फुटेज में पीड़िता और उसका सहपाठी रात करीब 9:29 बजे परिसर में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. छात्रा के पिता ने पहले आरोप लगाया था कि अपराध के पीछे उनकी बेटी के दोस्त की ‘भूमिका’ हो सकती है.छात्रा के साथ कैसे क्या हुआ था घटना वाली रात को
घटना के दिन रात आठ बजे छात्रा वासिफ के साथ कैंपस से बाहर डिनर करने के लिए निकली. कथित तौर पर वासिफ उसे सुनसान जगह पर ले गया. छात्रा ने आपत्ति जतायी, हालांकि वासिफ के बहकावे में वह जंगल में गयी. यहीं पर वासिफ उसके साथ गलत हकरत करने लगा. छात्रा ने इसका विरोध किया. दोनों में तकरार चल ही रही थी कि स्थानीय तीन लोग वहां पहुंच गये. अज्ञात लोगों को देखते ही वासिफ छात्रा को छोड़कर भाग गया. इन तीन में से एक आरोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. इतने में दो और लोग आ गये. दो लोगों के आते ही तीन लोग छात्रा का मोबाइल फोन लेकर भाग गये. जिसके बाद छात्रा किसी तरह कैंपस पहुंची और इसकी शिकायत हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

