संवाददाता, हावड़ा.
मध्य हावड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो बड़े घाटों तेलकल और रामकृष्णपुर घाट का मरम्मत कार्य जल्द शुरू किया जायेगा. मरम्मत कार्य को दिवाली से पहले ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि आगामी छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इन दोनों घाटों पर छठ पूजा के दौरान हजारों की संख्या में व्रती और उनके परिजन पहुंचते हैं, लेकिन फिलहाल दोनों घाटों की स्थिति ठीक नहीं है. रामकृष्णपुर घाट की सीढ़ियां कई जगहों पर टूट चुकी हैं और घाट का निचला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त है. तेलकल घाट का भी यही हाल है. इस बारे में वार्ड 29 के पूर्व पार्षद और तृणमूल नेता शैलेश राय ने पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों घाटों की मरम्मत जरूरी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में हावड़ा नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती से बातचीत हुई है. दिवाली के बाद प्रतिमा विसर्जन और साफ-सफाई का काम शुरू हो जाता है, इसलिए हमने दिवाली से पहले ही दोनों घाटों को ठीक करने का लक्ष्य रखा है. तृणमूल नेता ने यह भी बताया कि तेलकल घाट की सबसे बड़ी समस्या जगह की कमी है, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ की तुलना में जगह कम पड़ जाती है. घाट पर जगह बढ़ाने के लिए भी बातचीत की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

