कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समाज सुधारक राजा राममोहन राय को गुरुवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें भारतीय आधुनिकता का अग्रदूत बताया. ममता बनर्जी ने कहा कि लोग राजा राममोहन राय को जीवन के हर कदम पर याद करते हैं. मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैं भारतीय आधुनिकता के अग्रदूत एवं महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय को आज उनके जन्मदिन पर विनम्र श्रद्धांजलि देती हूं.’ उन्होंने कहा, ‘राजा राममोहन राय भारतीय पुनर्जागरण की पहली प्रमुख हस्ती और प्रबुद्ध एवं राष्ट्रवादी भारत की कल्पना करने वाले दूरदर्शी थे. हम आज भी अपने जीवन के हर कदम पर उन्हें याद करते हैं.’ वर्ष 1772 में जन्मे रॉय एक प्रमुख समाज सुधारक, विद्वान और धार्मिक नेता थे जिन्हें ‘भारतीय पुनर्जागरण का जनक’ भी कहा जाता है. उन्होंने सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक सुधारों की वकालत करके आधुनिक भारत को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. राजा राममोहन राय सती प्रथा को खत्म करने और विधवा पुनर्विवाह को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के लिए भी जाने जाते हैं. 1833 में उनका निधन हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है