165 स्पेशल ट्रेनें चलाकर यात्रियों को उपलब्ध कराया जायेगा 1.50 लाख अतिरिक्त बर्थ
संवाददाता, कोलकाता.
दीपावली और महापर्व छठ पर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किया है. पूर्व रेलवे के प्रधान प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा के निर्देश पर पूर्व रेलवे में मंडल स्तर पर विशेष कार्य योजना लागू की गयी है. इस दौरान विशेष ट्रेनों को चलाया गया है. अतिरिक्त 165 स्पेशल ट्रेनों चलायी जा रही हैं. साथ ही कई ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ायी गयी हैं. प्रमुख मार्गों पर विशेष रेल सेवाओं की व्यवस्था की गयी है. बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए 39 ट्रिप, देश के उत्तरी क्षेत्र दिल्ली, लखनऊ, लालकुवां, ऋषिकेश तथा कानपुर के लिए 74 ट्रिप, पश्चिमी क्षेत्र खातीपुरा, वड़ोदरा, मुंबई, गांधीधाम तथा उदयपुर के लिए 27 ट्रिप, उत्तर-पूर्व क्षेत्र न्यू जलपाईगुड़ी, लमडिंग, सिलचर तथा डिब्रूगढ़ के लिए 14 ट्रिप और दक्षिण-पूर्व क्षेत्र सिकंदराबाद, पुरी तथा दीघा के लिए 11 ट्रिप स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी.
उक्त स्पेशल ट्रेनों से 1,50,536 यात्रियों को अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराया जायेगा. उक्त अतिरिक्त व्यवस्था से पूर्व रेलवे को 16.74 करोड़ रुपये का आर्थिक लाभ मिलेगा. साथ ही साथ 142 ट्रेनों की कोचों को भी बढ़ाया गया है जिसमे में वातानुकूलित (एसी) में 1208 एवं स्लीपर में 8616 अतिरिक्त बर्थ (कुल-9824) बुक किया जा सकता है.
इसके लिए रेलवे को 0.73 करोड़ रुपये का आर्थिक लाभ होगा. इसके अतिरिक्त अनारक्षित यात्रियों के लिए 26 ट्रिप (स्पेशल ट्रेनें) जिसमे भागलपुर-उदना के लिए 14 ट्रिप, हावड़ा-रक्सोल के लिए 2 ट्रिप,कोलकाता-गोरखपुर के लिए 1 ट्रिप, कोलकाता-मधुबनी के लिए 2 ट्रिप,आसनसोल-गोरखपुर के लिए 2 ट्रिप तथा बर्दवान-फतुआ के लिए 5 ट्रिप की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, मालदा, बोलपुर, दुर्गापुर,भागलपुर,रानीगंज,बर्दवान आदि प्रमुख स्टेशनों पर कर्मियों की मल्टी-डिपार्टमेंटल टीम तैनात की गयी है. परिचालन, वाणिज्य, विधुत, यांत्रिक और आरपीएफ कर्मियों के सहयोग से यात्रियों की आवाजाही पर सतत निगरानी रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

