36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हॉकरों को हटाने गयी रेल पुलिस बैरंग लौटी

हावड़ा रेल मंडल के हावड़ा-तारकेश्वर लाइन पर हावड़ा से 50 किमी दूर स्थित हरिपाल रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में हॉकरों को हटाने के लिए रेल पुलिस की बड़ी टीम पहुंची.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मौके पर हॉकरों के साथ तृणमूल नेता भी मौजूद थे हुगली. हावड़ा रेल मंडल के हावड़ा-तारकेश्वर लाइन पर हावड़ा से 50 किमी दूर स्थित हरिपाल रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में हॉकरों को हटाने के लिए रेल पुलिस की बड़ी टीम पहुंची. लेकिन स्थानीय विधायक डॉ. करबी मन्ना के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन के कारण रेल पुलिस को बिना कार्रवाई किए लौटना पड़ा. रेल पुलिस की ओर से हावड़ा डिवीजन के निर्देश पर हावड़ा-तारकेश्वर लाइन के कई स्टेशनों पर अवैध हॉकरों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को हावड़ा रेल मंडल के हावड़ा-बर्दवान मेन लाइन पर स्थित हरिपाल रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में रेल पुलिस पहुंची. स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्र से हॉकरों को हटाने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन इसकी खबर मिलते ही हॉकरों और उनके परिवार के लोग एकजुट हो गये. स्टेशन के पास ही हुगली जिला तृणमूल कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष एवं हरिपाल की विधायक डॉ. करबी मन्ना के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के नेता और स्थानीय लोग भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गये. देखते ही देखते हॉकरों और उनके परिजनों की भारी भीड़ जमा हो गयी. हालात बिगड़ते देख रेल पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. इस विरोध प्रदर्शन में विधायक डॉ करबी मन्ना के अलावा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष देवाशीष पाठक, ग्राम पंचायत प्रमुख सुमित सरकार, पंचायत समिति की अध्यक्ष सुचंद्रा धोले अधिकारी समेत हजारों हॉकर और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे. हॉकरों का कहना है कि वे वर्षों से स्टेशन क्षेत्र में काम कर रहे हैं और इस तरह बिना पुनर्वास के उन्हें हटाना अन्यायपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel