कोलकाता.
सॉल्टलेक सेक्टर-5 में आइ-पैक कार्यालय पर इडी की छापेमारी के दौरान कथित रूप से पुलिस प्रशासन की अति सक्रियता पर सवाल उठाते हुए शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के खिलाफ प्रदर्शन किया. विधाननगर विधानसभा भाजपा युवा मोर्चा के नेता संजय पैरा के नेतृत्व में कार्यकर्ता गंगाजल और गाय के गोबर लेकर कमिश्रनेट कार्यालय पहुंचे. हालांकि, रैली के रूप में पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही दफ्तर के बाहर रोक दिया. रास्ते पर ही उन्होंने गंगा जल छिड़ककर पुलिस के शुद्धिकरण की मांग की और बाद में एक ज्ञापन सौंपा. संजय पैरा ने कहा कि जब गुरुवार को इडी की टीम ने आइ-पैक ऑफिस में छापेमारी की थी, तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं वहां पहुंचीं.उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री पार्टी सुप्रीमो के तौर पर वहां गयी थीं, लेकिन विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी और राज्य के डीजीपी की भूमिका संदिग्ध है. पैरा ने आरोप लगाया कि जिस तरह मुख्यमंत्री ने पुलिस के साथ मिलकर इडी की छापेमारी में बाधा डाली, उसी कारण पुलिस कमिश्रनेट का शुद्धिकरण आवश्यक है, इसलिए कार्यकर्ता गंगाजल और गोबर लेकर पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

