संवाददाता, हावड़ा.
रामनवमी से एक दिन पहले शनिवार को सांकराइल के राजगंज में एक भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग हाथों में शस्त्र लेकर पहुंचे थे. यह जुलूस स्वामी विवेकानंद सेवा संघ और हिंदू युवा समाज की ओर से निकाला गया था. बता दें कि हर साल रामनवमी से एक दिन पहले यहां जुलूस निकाला जाता है. राम-सीता की मूर्ति को लेकर ये लोग राजगंज से मानिकपुर तक जाते हैं. बताया जाता है कि यह एक पारंपरिक प्रथा है.
इस दौरान पूरा इलाका जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा. किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. जुलूस के चारों तरफ पुलिस की तैनाती देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है