संवाददाता, हावड़ा.
ग्रामीण हावड़ा के बाउड़िया में श्रीराम की मूर्ति के विसर्जन के दौरान निकली शोभायात्रा में शामिल लोगों के हाथों में हथियार देखे जाने के बाद पुलिस ने स्वत: एक मामला दर्ज किया है. यह शोभायात्रा रविवार रात को निकली थी. शोभायात्रा में शामिल लोग तलवार लेकर पहुंचे थे.
पुलिस ने बताया कि आयोजकों के साथ शोभायात्रा निकालने के पहले बैठक हुई थी. बैठक में साफ निर्देश दिये गये थे कि हथियार लेकर शोभायात्रा में शामिल होने से कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बावजूद इसके वे लोग तलवार लेकर निकले थे. पुलिस निश्चित तौर पर कार्रवाई करेगी. मालूम रहे कि श्यामा प्रसाद स्मृति समिति की ओर से हर साल राम पूजा का आयोजन किया जाता है. विसर्जन के दिन शोभायात्रा निकाली जाती है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इसके लिए भाजपा को जिम्मेवार ठहराया है.
तृणमूल नेता बेनू सेन ने कहा कि हथियार लेकर शोभायात्रा में शामिल होना प्रतिबंधित है. कुछ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के उकसावे में आकर ऐसा हुआ है. पुलिस इस मामले में ठोस कदम उठाये. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है