34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बेलगछिया भगाड़- जगह नहीं छोड़ने की जिद पर अड़े रहने से प्रशासन की परेशानी बढ़ी

बेलगछिया सेंट्रल डंपिंग ग्राउंड (भगाड़) में भू-धंसान होने के बाद यहां अधिकतर घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए थे,

Audio Book

ऑडियो सुनें

हावड़ा. बेलगछिया सेंट्रल डंपिंग ग्राउंड (भगाड़) में भू-धंसान होने के बाद यहां अधिकतर घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए थे, जबकि कुछ घरों में दरार पड़ गयी थी. इसके बाद इस ग्राउंड में कचरा फेंकने पर रोक लगा दी गयी और यहां रहने वाले लोगों को यहां से हटने के लिए कहा गया. प्रशासन की ओर से इन लोगों के लिए दो स्कूलों में रहने की व्यवस्था की गयी है. इनके रहने के लिए प्रशासन की तरफ से कंटेनर भी बनाये जा रहे हैं, लेकिन ये लोग कंटेनर में रहने के लिए तैयार नहीं है. ये सभी मकान की मांग पर अड़े हुए हैं. उनलोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि सरकार मकान बनाकर नहीं देगी. डीएम डॉ दीपाप प्रिया ने बताया कि शुक्रवार को फिर से एक प्रतिनिधि दल को वहां भेजा गया था. उनलोगों को समझाया जा रहा है कि बांग्लार बाड़ी योजना के लिए मकान दिया जायेगा. ग्राउंड के आसपास की जगह को खाली कराना जरूरी है. बिना खाली कराये मिट्टी परीक्षण संभव नहीं है. गुरुवार को प्रभावित लोगों को 15 व 10 हजार रुपये बतौर मुआवजा दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel