16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संशोधनागार से कैदी लापता

श्रीरामपुर संशोधनागार से एक कैदी के रहस्यमय तरीके से लापता होने की घटना से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.

एफआइआर दर्ज, सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी, सस्पेंड हुआ वार्डन

हुगली. श्रीरामपुर संशोधनागार से एक कैदी के रहस्यमय तरीके से लापता होने की घटना से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. लापता कैदी का नाम राजेश हाटी है, जो पॉक्सो अधिनियम के मामले में आरोपित होकर पिछले वर्ष जून से यहां कैद था. रविवार सुबह संशोधनागार के भीतर नियमित निरीक्षण के दौरान कैदी के लापता होने का पता चला. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया. श्रीरामपुर महकमा अधिकारी (एसडीओ) शंभुदीप सरकार ने बताया कि संशोधनागार प्राधिकरण को थाना में एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया और मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि कैदी कैसे लापता हुआ, यह गंभीर विषय है. इसकी पूरी जांच की जायेगी. वार्डन को सस्पेंड किया गया है. जानकारी के मुताबिक, राजेश हाटी श्रीरामपुर के पियारापुर के षष्ठीतला का निवासी है और उसके विरुद्ध रिसड़ा और मगरा थानों में भी शिकायतें दर्ज हैं.

संशोधनागार परिसर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. जेल अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा जायेगा और संशोधनागार से कैदी के लापता होने की प्रक्रिया की गहन जांच की जा रही है. घटना का पता चलते ही संशोधनागार परिसर व आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गयी है. पुलिस विभिन्न संभावित मार्गों की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel