हमले का कारण व्यावसायिक रंजिश
हावड़ा. बाली के निश्चंदा में पंचायत प्रधान देवब्रत मंडल और उनके साथी पर गोली मारने की घटना बीते नौ दिन हो गये हैं, लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी सुमन चौधरी उर्फ बासु पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. इधर, गोलीबारी में बुरी तरह से घायल प्रधान देवब्रत मंडल शुक्रवार को अस्पताल से घर लौट आये. उनकी हालत पहले से बेहतर है. इस गोलीबारी में घायल उनके साथी अनुपम राणा पहले ही घर लौट चुके हैं. पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर के सामने पुलिस की तैनाती पहले ही कर दी है. उसने पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम भी बनायी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. उल्लेखनीय है कि 27 नवंबर को रात करीब 10 बजे देवब्रत मंडल और अनुपम राणा दोनों बाइक से जा रहे थे कि इसी समय उन पर फायरिंग की गयी थी. हमले का कारण व्यवसायिक रंजिश बताया गया है. बहरहाल, पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

