संवाददाता, कोलकाता
राज्य में आलू की कीमत फिर से बढ़ने की आशंका जतायी गयी है. शनिवार से आलू व्यवसायियों ने कई जगह हड़ताल शुरू की है. अब बेमियादी हड़ताल की घोषणा की गयी है. प्रगतिशील आलू व्यवसायी समिति ने रविवार को बताया कि सोमवार से लगातार हड़ताल की घोषणा की गयी है. संगठन के नेता उत्तम पाल ने इसकी जानकारी दी. इसके पहले भी दूसरे राज्यों में आलू भेजने को लेकर संगठन की ओर से हड़ताल की गयी थी. बाद में मंत्री बेचाराम मान्ना के साथ बैठक के बाद हड़ताल टल गयी थी. पाल ने बताया कि मंत्री के साथ 24 जुलाई को बैठक हुई थी. उन्होंने कुछ दिनों में ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था. इसके बाद फिर से आठ अगस्त को बैठक हुई. उन्होंने कहा कि सभी बात मान लेने के बाद भी दूसरे राज्यों में आलू भेजने में बाधा पहुंचायी जा रही है. पुलिस मोटी रकम लेकर सीमा से ट्रक को पार करा दे रही है.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आलू भेजने में कोई बाधा नहीं रहे. हड़ताल शुरू होने से फिर से आलू की कीमत में बढ़ोतरी की आशंका जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है