कोलकाता.
भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाया है. पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी और पश्चिम बंगाल के सह पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट के जरिये कहा कि कोलकाता भी दिल्ली-एनसीआर की तरह गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रहा है, लेकिन यहां इसके लिए कोई बहाना नहीं है. मालवीय ने अपनी पोस्ट में लिखा कि एनसीआर अकेला नहीं है, कोलकाता में भी प्रदूषण से दम घुट रहा है. पश्चिम बंगाल में मौसमी पराली जलाने की समस्या न होने के बावजूद, कोलकाता लगातार गंभीर स्वच्छ वायु संकट का सामना कर रहा है. यह खराब शहरी योजना, अनियंत्रित निर्माण से उड़ने वाली धूल, वाहनों से होने वाला प्रदूषण, औद्योगिक उत्सर्जन और पर्यावरण मानकों के कमजोर कार्यान्वयन की गहरी और साल भर चलने वाली समस्या को उजागर करता है.भाजपा नेता ने इस मुद्दे को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल करार देते हुए कहा कि वायु प्रदूषण कोई मौसमी असुविधा नहीं है, बल्कि यह एक गंभीर जनस्वास्थ्य संकट है. जब कोलकाता जैसा महानगर बाहरी कारकों के बहाने के बिना खतरनाक वायु गुणवत्ता से जूझता है, तो यह सरकार की निरंतर विफलता को साफ तौर पर दर्शाता है. मालवीय ने ममता बनर्जी के प्रशासन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इस समस्या को उनकी सरकार की विफलताओं की लंबी सूची में जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता प्रशासन के तहत पर्यावरण प्रशासन पूरी तरह से उपेक्षित रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

