22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अन्य राज्य में ट्रांसफर हो सकता है नंदीग्राम में चुनाव बाद हिंसा मामला

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव बाद नंदीग्राम सहित पूरे राज्य भर में हिंसा की घटनाएं हुईं थीं, जिसकी जांच सीबीआइ कर रही है.

सीबीआइ ने मामले को स्थानांतरित करने के लिए दायर की याचिका

शीर्ष अदालत ने आरोपियों को जारी किया नोटिस

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव बाद नंदीग्राम सहित पूरे राज्य भर में हिंसा की घटनाएं हुईं थीं, जिसकी जांच सीबीआइ कर रही है. इसी बीच, सीबीआइ ने नंदीग्राम में विधानसभा चुनाव बाद हुई हिंसा मामले को सुनवाई के लिए किसी अन्य राज्य में स्थानांतरित करने की मांग की है. इसे लेकर सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. केंद्रीय जांच एजेंसी के आवेदन पर सुप्रीम कोर्ट ने नंदीग्राम के 42 तृणमूल नेताओं को नोटिस भेजा है. सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर कहा है कि इन 42 तृणमूल नेताओं को अगले एक महीने के अंदर एक हलफनामा जमा करना होगा कि इस केस को दूसरे राज्य में क्यों स्थानांतरित नहीं किया जाना चाहिए. उन्हें तय समय के अंदर हलफनामा जमा करने का आदेश दिया गया है.इसे लेकर पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम से तृणमूल नेता अबू ताहिर ने कहा कि उन्हें नोटिस मिला है और वह कोर्ट के आदेश के मुताबिक अपना पक्ष रखेंगे कि इस मामले की सुनवाई इसी राज्य की कोर्ट में क्यों होनी चाहिए. अबू ताहिर ने आगे कहा कि उन्होंने शुरू से ही सीबीआइ जांच में पूरा सहयोग किया है. उन्होंने कहा- सीबीआइ जानबूझकर केस को भाजपा शासित राज्य में ट्रांसफर करने की कोशिश कर रही है.

हम इसके खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel