भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दी चेतावनी
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती से तृणमूल कांग्रेस के विधायक श्यामल मंडल के कथित विवादास्पद बयान को लेकर क्षेत्र की राजनीति में गर्माहट बढ़ गयी है. बुधवार को उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ (जिसकी सत्यता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है), जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गयी. वीडियो में कथित तौर पर विधायक मंडल को सार्वजनिक मंच से यह कहते सुना गया कि यदि किसी वैध मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया गया, तो पहले संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को समझाया जायेगा और यदि वह नहीं समझे, तो परिणाम कुछ और हो सकता है. विवाद उस समय उभरा जब बासंती ब्लॉक के अंतर्गत भरतगढ़ ग्राम पंचायत में एसआइआर शिविर आयोजित किया गया था. इस शिविर में विधायक मंडल स्वयं मौजूद थे. राज्य में एसआइआर प्रक्रिया को लेकर पहले से ही राजनीतिक तनाव है और तृणमूल नेतृत्व अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने के निर्देश दे चुका है. ऐसे में विधायक के इस बयान ने चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
इस बीच भाजपा ने इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जतायी है. भाजपा नेता विकास सरदार ने मंडल को ‘बाहरी’ बताते हुए चुनौती दी कि कोई बीएलओ को हाथ लगाकर दिखाये. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकारी अधिकारियों के काम में इस तरह बाधा डालने की कोशिश हुई, तो भाजपा ऐसे लोगों को इलाके से बाहर कर देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

