समर्थन. केंद्रीय कोयला व खान मंत्री ने की ””एक देश, एक चुनाव”” की वकालत
संवाददाता, कोलकाताकेंद्रीय कोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को महानगर में भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स की 124वीं वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देश में अब राजनीतिक सुधार जरूरी है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने ””””एक देश, एक चुनाव”””” की वकालत की. उन्होंने कहा कि देश में एक साथ चुनाव होने से आर्थिक फैसलों को लेने में सहूलियत होगी, क्योंकि अभी देश के प्रत्येक छह महीने में किसी ना किसी राज्य में चुनाव होता है और फिर आचार संहिता लगने के कारण सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन बाधित होते हैं. उन्हाेंने कहा कि एक साथ चुनाव होने से साढ़े चार वर्ष तक लोगों के लिए खुल कर कार्य करने की आजादी होगी. स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी पर जोर : कोल इंडिया के चेयरमैन : इस मौके पर कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने कहा कि कंपनी अब स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी और सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन पर जोर दे रहा है. श्री प्रसाद ने जिम्मेदाराना तरीके से खदानों को बंद करने की वकालत की और दीर्घकालिक स्थिरता के लिए सुरक्षित और वैज्ञानिक खनन का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक खनन को प्रतिस्पर्धा के रूप में नहीं, बल्कि पूरक के रूप में देखा जाना चाहिए.इस मौके पर भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ एनजी खेतान ने स्वागत भाषण रखा और चेंबर के गतिविधियों के बारे में जानकारी दी.
चुनाव के दौरान रेवड़ी बांटने की घोषणाओं पर भी पुनर्विचार करना होगा
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि देश में चुनाव के समय अब राजनीतिक पार्टियां रेवड़ी बांटने की घोषणाएं कर रही हैं. कई राज्यों की स्थिति तो ऐसी है कि वे अपनी कुल आमदनी से दोगुनी राशि रेवड़ी बांटने में खर्च कर रही हैं. रेवड़ी बांटने के लिए राज्य सरकारें ऋण ले रही हैं. उन्होंने कहा : हमें इस पर विचार करना होगा, क्योंकि अगर स्थिति जारी रही तो आने वाले समय में देश में बहुत बड़ा आर्थिक संकट देखने को मिल सकता है. रेवड़ी बांटने की वजह से आधारभूत सुविधाओं व ग्रामीण विकास की योजनाएं प्रभावित होंगी.देश को आगे ले जाना सरकार व निजी क्षेत्र, दोनों की जिम्मेदारी
केंद्रीय कोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि देश को आगे ले जाना सरकार और निजी क्षेत्र, दोनों की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि देश की सरकार ने उदार एफडीआइ नीति का पालन करते हुए घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि भारत अब सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, जो अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा. श्री रेड्डी ने कहा कि भारत को ””””विकसित भारत”””” बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मजबूत नींव रखी है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए एमएसएमइ क्षेत्र का विकास काफी महत्वपूर्ण है.कोयला मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
कोलकाता. केंद्रीय कोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी का दो दिवसीय विभागीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोलकाता दौरे के दौरान कोल इंडिया मुख्यालय में शॉल और पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया. श्री रेड्डी कोल इंडिया, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण और भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. पश्चिम बंगाल भाजपा स्वच्छ भारत अभियान के राज्य सह-संयोजक नवीन मिश्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के साथ श्री रेड्डी का स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

