12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

31 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल पायी गयीं

रोजाना इस्तेमाल में आनीवाली 31 तरह की नकली दवाओं को राज्य ड्रग कंट्रोल ने पकड़ा है. इस संबंध में राज्य ड्रग कंट्रोल ने फिर से एक नोटिफिकेशन जारी कर चिंता जतायी है

कोलकाता. रोजाना इस्तेमाल में आनीवाली 31 तरह की नकली दवाओं को राज्य ड्रग कंट्रोल ने पकड़ा है. इस संबंध में राज्य ड्रग कंट्रोल ने फिर से एक नोटिफिकेशन जारी कर चिंता जतायी है और क्वालिटी में फेल और नकली दवाओं की लिस्ट जारी की है. सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के एक नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए कहा गया है कि बुखार और गैस की दवाओं समेत कई 31 तरह की दवाएं फिर से क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गयी हैं. इसके साथ ही छह दवाओं के नकली होने का भी दावा किया गया है. राज्य ड्रग कंट्रोल ने एक निर्देशिका जारी कर कहा है कि पैरासिटामोल 650 से लेकर गैस टैबलेट पैन 40 ब्रांड की दवाएं नकली पाई गयी है. राज्य ड्रग कंट्रोल ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि सेंट्रल ड्रग कंट्रोल स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन के नियमों के मुताबिक इनके नकली होने का शक है. नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि बुखार से लेकर विटामिन टैबलेट्स और गैस की दवा नकली मिले हैं. इस तरह की 206 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गयी हैं. इनमें से 31 दवाइयां कोलकाता की सेंट्रल ड्रग टेस्टिंग लैब में क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई है. साथ ही, चंडीगढ़ लैब में संदिग्ध नकली पैन 40 गैस की दवा मिली है. राज्य ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने इन दवाओं की लिस्ट हर सरकारी और प्राइवेट अस्पताल को भेज दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel