18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस की वर्दी में व्यापारी से मांगे 50 लाख

पोलबा से दो नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार

पोलबा से दो नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार

हुगली. पुलिस की वर्दी पहन कर तृणमूल नेताओं से नज़दीकी का दावा कर एक व्यापारी से 50 लाख रुपये वसूलने की कोशिश के आरोप में पोलबा थाने की पुलिस ने दो जालसाज को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, पकड़े गये आरोपियों के नाम सौमदीप सातरा (28), निवासी कुंतीघाट, बलागढ़ और प्रताप घोष (36), निवासी तालांडु मालिपाड़ा, मगरा बताये गये हैं. यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में डीएसपी (डीएनटी) प्रियव्रत बक्सी ने दी है. डीएसपी (डी एंड टी) प्रियव्रत बक्सी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से पुलिस की वर्दी, पिस्तौल रखने का खाप, कारतूस रखने का बैग और दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. बीती रात पुलिस ने सुगंधा इलाके के एक कारखाने से दोनों को दबोचा है. मंगलवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर पांच दिन की पुलिस रिमांड पर ली गयी है. पुलिस के प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी लंबे समय से नकली पहचान बताकर अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को ठगते आ रहे थे. यह भी जांच की जा रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी दिल्ली रोड किनारे सुगंधा स्थित व्यवसायी तपन मजूमदार के कारखाने को पिछले गुरुवार से निशाना बना रहे थे. पुलिस की वर्दी पहन कर कारखाने में घुसकर कर्मचारियों को डराकर 50 लाख रुपये की मांग की. यहां तक कि उन्होंने एक स्कॉर्पियो गाड़ी की चाबी भी ले ली थी. व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने खुद को तृणमूल नेताओं का करीबी बताया था.

वह हुगली की सांसद रचना बंद्योपाध्याय और विधायक तपन दासगुप्ता के साथ खिंचवायी गयी तस्वीरें दिखाकर धौंस जमाते थे. धमकी दी गयी थी कि यदि पैसे नहीं दिये गये तो व्यवसाय बंद करना पड़ेगा. डर के माहौल में व्यवसायी ने करीब एक लाख 65 हजार रुपये नगदी और मोबाइल ट्रांजेक्शन के जरिए उन्हें दे दिये थे. आखिरकार मामला पोलबा थाने के संज्ञान में आने पर पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों नकली पुलिसकर्मियों को धर दबोचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel