21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मादक पदार्थ की खेती करने पर पुलिस ने की कार्रवाई

गोपनीय सूचना के आधार पर बल्लगढ़ थाना पुलिस ने चर कृष्णबाटी ग्राम पंचायत क्षेत्र के चारा संलग्न इलाकों में गांजा की अवैध खेती के खिलाफ व्यापक अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में गांजा पौधों को नष्ट किया.

हुगली. गोपनीय सूचना के आधार पर बल्लगढ़ थाना पुलिस ने चर कृष्णबाटी ग्राम पंचायत क्षेत्र के चारा संलग्न इलाकों में गांजा की अवैध खेती के खिलाफ व्यापक अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में गांजा पौधों को नष्ट किया. अभियान का नेतृत्व डीएसपी (क्राइम) अभिजीत सिन्हा महापात्र, सीआई मगरा सौमेन विश्वास, बलागढ़ थाना प्रभारी सोमदेव पात्र तथा गुप्तिपाड़ा फांड़ी-प्रभारी प्रीतम सिंह ने किया. पुलिस की एक बड़ी टीम के साथ यह अभियान बेनलीर चर, शक्तिपुर, छोलारडांगा, फूलतला सहित आसपास के क्षेत्रों में चलाया गया. गांवों के भीतरी हिस्सों में विभिन्न फसलों के बीच छुपाकर लंबे समय से गुप्त रूप से गांजा की खेती की जा रही थी, जो प्रशासन की निगरानी से बची हुई थी. पुलिस ने लगभग चार घंटे तक चला सघन तलाशी अभियान में घर के आंगन, झाड़ी, परित्यक्त भूमि, खेत और छिपे स्थानों से भारी मात्रा में गांजा पौधे काटकर नष्ट किये. पुलिस का कहना है कि सभी जब्त पौधों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है तथा यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि इस अवैध खेती के पीछे कौन लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel