राइटर्स बिल्डिंग के पास सुबह में हुई घटना
पुलिस का दावा: नो राइट टर्न का बोर्ड लगा होने के बावजूद चालक ले रहा था राइट टर्न
ट्रक के ठीक पीछे थी पुलिस आयुक्त की कार
संवाददाता, कोलकातासेना ने सोमवार को मेयो रोड के पास भाषा आंदोलन को लेकर तृणमूल कांग्रेस की तरफ से बनाये गये मंच को नियमों का हवाला देकर हटा दिया था. इसके 24 घंटे के भीतर ही सेना के एक ट्रक के चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाकर कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के एक सार्जेंट ने ट्रक को डलहौसी के पास राइटर्स बिल्डिंग के निकट रोक दिया. घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है. सेना के ट्रक को हेयर स्ट्रीट थाना क्षेत्र के निकट डेकर्स लेन के पास ले जाकर रखा गया. इसके बाद हेयर स्ट्रीट थाने में सेना के अधिकारियों एवं पुलिस के बीच लंबी बातचीत के बाद ट्रक चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 के तहत मामला दर्ज कर ट्रक को छोड़ दिया गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा की कार डलहौसी इलाके में राइटर्स बिल्डिंग के पास सेना की एक ट्रक के ठीक पीछे थी. पुलिस कमिश्नर उस समय रोजाना की तरह अपने कार्यालय लालबाजार जा रहे थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेना के ट्रक का चालक राइटर्स बिल्डिंग क्रॉसिंग के पास दाहिनी तरफ टर्न लेने की कोशिश कर था. उसी समय पीछे से पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा की गाड़ी किसी तरह से ट्रक को पार कर लालबाजार तक सुरक्षित पहुंची. इस पर नजर जाने पर पास में ड्यूटी कर रहे हेडक्वार्टर ट्रैफिक गार्ड के एक सार्जेंट ने सेना के ट्रक को रोक दिया. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी.सेना के जवान ने क्या कहा: आर्मी के ट्रक में मौजूद जवान ने बताया कि मंगलवार सुबह वह ट्रक लेकर फोर्ट विलियम से पासपोर्ट बिल्डिंग की ओर जा रहे थे. तभी राइटर्स बिल्डिंग के पास यह घटना हुई. महाकरण (राइटर्स बिल्डिंग) के सामने ट्रैफिक सिग्नल खुला होने के कारण उनकी गाड़ी आगे बढ़ गयी. क्रॉसिंग में गाड़ी की रफ्तार बेहद धीमी थी. पीछे से किसी बड़े अधिकारी की गाड़ी आ रही है, इसकी जानकारी सेना के ट्रक के चालक को नहीं थी. सेना के चालक की इसमें कोई गलती नहीं है.
बीएनएस की धारा 281 के तहत मामला दर्ज
पुलिस सूत्र बताते हैं कि सेना की गाड़ी को हेयर स्ट्रीट थाने के पुलिसकर्मी डेकर्स लेन के पास ले गये. इस बीच, फोर्ट विलियम से सेना के अधिकारी भी हेयर स्ट्रीट थाने में पहुंचे. जिसके बाद उक्त ट्रक के चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 के तहत मामला दर्ज कर ट्रक को छोड़ दिया गया. पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दावा किया गया कि आर्मी के ट्रक का चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. इसी समय क्रॉसिंग पर नो राइट टर्न बोर्ड लगा होने के बावजूद राइट टर्न लेते समय बड़ी दुर्घटना होने का खतरा था, इसलिए उस ट्रक को रोका गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

