कोलकाता.
उत्तर 24 परगना के श्यामनगर के निवासी व तीन दिनों से लापता एक आइटी कर्मचारी का शव शनिवार रात न्यूटाउन के गौरांगनगर स्थित एक गेस्ट हाउस से बरामद किया गया. मृतक का नाम चंद्रनाथ मुखर्जी (34) बताया गया है. वह एक आइटी संस्थान में काम करता था और गत दो अक्तूबर से लापता था. उसके परिजनों ने नोआपाड़ा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. शनिवार रात उक्त गेस्ट हाउस से उसका शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने युवक की तलाश करते हुए उसके मोबाइल टावर के लोकेशन को ट्रैक करना शुरू किया. उसी आधार पर पुलिस शनिवार रात गौरांगनगर स्थित इस गेस्ट हाउस में पहुंची. पुलिसकर्मी गेस्ट हाउस के एक कमरे के पास पहुंचे, तो दुर्गंध आयी. पुलिस को उक्त कमरे से चंद्रनाथ का शव मिला. शव के पास नींद की गोलियों की कई शीशी भी पड़ी मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआत जांच में पुलिस को संदेह है कि युवक ने आत्महत्या की है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

