कल्याणी. नदिया जिला के कल्याणी थाना अंतर्गत गयेशपुर चौकी की पुलिस ने एक लापता बच्चे को सुरक्षित बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया. यह घटना गयेशपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 18 की है, जहां स्थानीय लोगों ने एक छोटे बच्चे को सड़क पर अकेले रोते हुए देखा. सूचना मिलते ही गयेशपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अपने साथ चौकी ले जाकर उसकी पहचान पता करने का प्रयास किया. जांच में सामने आया कि बच्चा मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर इलाके से लापता हुआ था. उसका नाम मुस्तकिन शेख है और वह नाबालिग है. गयेशपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बहरमपुर थाना से संपर्क किया और बच्चे के परिवार का पता लगाया. इसके बाद बच्चे की मां को सूचना दी गयी, जो गयेशपुर पहुंचीं और अपने बच्चे को पाकर भावुक हो उठीं. उन्होंने गयेशपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा : हम एक बच्चे को उसकी मां से मिलाकर बेहद खुश हैं. यही हमारा कर्तव्य है और यही इंसानियत का असली अर्थ है. इस सराहनीय कार्य के लिए गयेशपुर पुलिस की प्रशंसा हो रही है. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता की खुलकर तारीफ की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

