22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनियाखाली थाने की पुलिस ने लापता दो नाबालिगों को बचाया

धनियाखाली थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसूचित जनजाति समुदाय की लापता दो नाबालिग बच्चियों को सुरक्षित बरामद कर लिया.

हुगली. धनियाखाली थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसूचित जनजाति समुदाय की लापता दो नाबालिग बच्चियों को सुरक्षित बरामद कर लिया. इसकी जानकारी थाना प्रशासन ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति के माध्यम से दी. पुलिस के अनुसार, मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि 16 और 11 वर्ष की दो नाबालिकाएं अचानक लापता हो गयी थीं. शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी गौरांग दे के निर्देश पर मामला तुरंत दर्ज किया गया और एसआइ रथीन चट्टोपाध्याय तथा एएसआइ रामजय घोष के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया. विशेष टीम ने विभिन्न सूत्रों पर काम करते हुए तेज अभियान चलाया और पेशेवर दक्षता के साथ दोनों बच्चियों को सुरक्षित ढूंढ निकालने में सफलता प्राप्त की. बरामदगी के बाद दोनों का प्रारंभिक बयान दर्ज किया गया.

चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और उन्हें सुरक्षा प्रदान की गयी. पुलिस ने बताया कि नाबालिग बच्चियों के लापता होने के कारणों की जांच जारी है और किसी संभावित आपराधिक पहलू को भी खंगाला जा रहा है. सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद दोनों को परिजनों को सौंप दिया जायेगा. बच्चियों की सुरक्षित वापसी पर परिजनों ने राहत व्यक्त की है और धनियाखाली थाने की पुलिस तथा हुगली जिला ग्रामीण पुलिस के अधीक्षक कमनाशीष सेन के प्रति आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel