27.5 किलो गांजा बरामद
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के कृष्णानगर पुलिस जिले को ड्रग्स गैंग के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना से मिली जानकारी के आधार पर, होगलबेरिया थाना प्रभारी दीपांकर मंडल के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार देर रात एक अभियान चलाया और बौशमारी के टेंटुलतला इलाके में दो लोगों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार किये गये दो लोगों में अकबर मंडल (55) और मिराजुल सरकार (42) शामिल हैं. अकबर नदिया जिले के होगलबेरिया रहने वाला है.
मिराजुल सरकार मुर्शिदाबाद के जलंगी रहने वाला है. उनके पास से कुल 27 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद कर उसे जब्त कर लिया गया. तलाशी और जब्ती के दौरान तेहट्टा के एसडीपीओ और करीमपुर थाने के प्रभारी मौजूद थे. इस घटना में होगलबेरिया थाने में एक केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा माना जा रहा है कि ये एक संगठित ड्रग ट्रैफिकिंग गैंग का हिस्सा हैं. गैंग के मास्टरमाइंड और इसमें शामिल दूसरे लोगों को ढूंढने के लिए जांच जारी है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में इलाके में ड्रग्स ट्रैफिकिंग का चलन बढ़ा है, जिसके खिलाफ पुलिस प्रशासन ने पहले ही सख्त कदम उठाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

