बैरकपुर. काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान शनिवार की रात पटाखे जलाने और शराब पीने का विरोध करने गयी कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी के परिवार की महिला सदस्यों पर हमला किया गया. घटना उत्तर 24 परगना के पानीहाटी नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड के दक्षिण पानशिला इलाके की है. जानकारी के मुताबिक कोलकाता के पार्क स्ट्रीट थाने के एक पुलिस अधिकारी के परिवार पर हमला किया गया है. परिवार की पीड़ित महिला का नाम सुष्मिता चौधरी है. बताया जा रहा है कि काली प्रतिमा का विसर्जन चल रहा था. उक्त पुलिस अधिकारी के परिवार के घर के सामने ही कुछ युवक-युवतियां कथित तौर पर शराब पी रहे थे और पटाखे जला रहे थे. इस दौरान यह देख पुलिस अधिकारी के परिवार की महिलाओं ने इसका विरोध किया. आरोप है कि इसी दौरान पटाखे जला रहे लोगों से महिलाओं का एक समूह उलझ गया.
इसी बीच पुलिस अधिकारी की पत्नी, उनकी बेटी और परिवार की अन्य महिला सदस्य के बाल खींचने, थप्पड़ मारने और धक्का-मुक्की की गयी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पीड़ित परिवार की एक महिला सदस्य सुष्मिता चौधरी ने बताया की रात करीब दो बजे कुछ लोग वहां शराब पी रहे थे और पटाखे जला रहे थे. बहन और बेटी की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण बालकनी से जाकर उन्होंने उन लोगों से पटाखे न जलाने की गुज़ारिश की, लेकिन इसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगे. बहस शुरू हो गयी. फिर मारपीट होने लगी. आरोप है कि कुछ पुरुषों ने भी महिलाओं पर हाथ उठाया है. खबर पाकर मौके पर पहुंची खड़दह थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

