17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटाखा व्यापारियों के साथ अहम बैठक में पुलिस ने सुनीं उनकी समस्याएं

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने व्यवसायियों के सुझाव को ध्यान से सुना एवं जल्द उनके समाधान का आश्वासन दिया.

कोलकाता पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित बैठक में लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारी थे मौजूद ग्रीन पटाखों के पैकेट पर बार कोड छपने को लेकर असमंजस की स्थिति, पिछली वर्ष हुई थी दिक्कत कोलकाता. दीपावली के मद्देनजर शहर के पटाखा व्यापारियों को लेकर कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को कोलकाता पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) में एक अहम बैठक की. इस बैठक में शहर के विभिन्न जगहों पर लगने वाले पटाखा बाजारों के आयोजकों ने पटाखा व्यापारियों की समस्याएं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने व्यवसायियों के सुझाव को ध्यान से सुना एवं जल्द उनके समाधान का आश्वासन दिया. बैठक में राज्य बिजली विभाग, दमकल विभाग, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे. इधर, इस बैठक में बड़ाबाजार फायर वर्क्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद नदीम, संगठन के सचिव चितरंजन माइति के साथ-साथ संगठन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. पुलिस की तरफ से भी पटाखा व्यापारियों को कई तरह के दिशानिर्देश दिये गये. मीटिंग को लेकर मोहम्मद नदीम ने कहा कि गत वर्ष पटाखा बाजार में बिकने वाले ग्रीन पटाखों के पैकेट पर छपे बार कोड के ठीक से काम न करने के कारण ग्राहकों को काफी परेशानी हुई थी. इस समस्या के बारे में मीटिंग में अधिकारियों को अवगत कराया गया. जिसके बाद प्राथमिक तौर पर यह फैसला किया गया कि इस बार पटाखा बाजारों में बिकने वाले ग्रीन पटाखों के पैकेट पर बारकोड छपा नहीं होगा. इसके बदले इस वर्ष ग्रीन पटाखे बनाने वाली कंपनियों के नाम की पूरी सर्टिफाइड लिस्ट पटाखा बाजार में लगे स्टॉल्स के बाहर टंगे रहेंगे. उन्हीं कंपनियों के ग्रीन पटाखे स्टॉल्स पर उपलब्ध होंगे. ग्राहक ग्रीन पटाखों को खरीदने के बाद स्टॉल्स के बाहर टंगे लिस्ट में उक्त कंपनियों के नाम देख सकेंगे, जिससे वह आश्वस्त हो सकते हैं कि उन्होंने ग्रीन पटाखा ही खरीदा है. इधर, बड़ाबाजार फायर वर्क्स एसोसिएशन के सदस्य शेख राजा ने बताया कि लगातार शहर में हो रही बारिश के कारण शहीद मीनार में लगने वाले शहर के सबसे पुराने पटाखा बाजार को शुरू करने की तैयारियों में कुछ बाधाएं आ रही हैं, फिर भी संगठन की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि पटाखा बाजार 14 अक्तूबर को शुरू किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel