लोन दिलाने का काम करते हैं एजेंट
संवाददाता, कोलकातादक्षिण 24 परगना के ढोलाहाट थाना क्षेत्र में ऋण लेने का झांसा देकर तीन लोन एजेंटों के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अपहृत युवकों को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया है.पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों आरोपी खुद को ऋण लेने वाला ग्राहक बताकर हुगली और बारुईपुर से आये तीन लोन एजेंटों को बातचीत के लिए ढोलाहाट इलाके में बुलाया गया. एजेंटों के पहुंचने पर उन्हें बंधक बनाकर करीब आठ लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी. गुप्त सूचना पर ढोलाहाट थाने की पुलिस ने छापेमारी कर तीनों एजेंटों को सुरक्षित मुक्त कराया और आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से एक आग्नेयास्त्र और अपहरण में इस्तेमाल कार बरामद की. आरोपियों को काकद्वीप अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी पहले भी ऐसे मामलों में शामिल रहे हैं. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. लोन कंपनी से भी अतिरिक्त जानकारी ली जा रही है कि एजेंट वहां क्यों गये थे. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्वयं आरोपियों ने ही लोन लेने का नाटक कर एजेंटों को जाल में फंसाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

