सागर थाने की पुलिस की तत्परता से अत्यंत रोमांचक तरीके से हुई बच्चे की सकुशल बरामदगी
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना में सागर थाने की पुलिस ने अपहरण की एक सनसनीखेज कोशिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने बेहद चतुराई और तेजी से कार्रवाई करते हुए 11 वर्षीय एक बच्चे को काकद्वीप स्टेशन के पास से सकुशल बरामद कर लिया. सूत्रों के अनुसार, कुछ महीने पहले मोबाइल फोन पर आये एक मिस कॉल के माध्यम से सागर के हैंडलकेटकी गांव निवासी बाबुल दास की पहचान नदिया जिले के एक युवक से हुई थी. युवक ने खुद को गोपाल के नाम से परिचय दिया था. मोबाइल पर बातचीत का सिलसिला बढ़ने के बाद कुछ दिन पहले गोपाल, बाबुल के घर पहुंचा और दो दिन वहीं ठहरा. घटना के दिन यानी सोमवार को गोपाल ने बाजार जाने का बहाना बनाकर बाबुल के बेटे को अपने साथ ले गया. कुछ समय बाद जब वह घर नहीं लौटा, तो परिवार ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन युवक का मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला. लंबे समय तक कोई खबर न मिलने पर बाबुल ने सागर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करायी.
शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हो गयी. जांच के दौरान पुलिस ने बाबुल के घर के पास कुछ जगहों समेत अन्य कुछ इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें गोपाल को बच्चे के साथ कचुबेरिया घाट की ओर जाते देखा गया. इसके बाद अगली फुटेज में वह लॉट नंबर-आठ की दिशा में नाव से जाते हुए नजर आया. पुलिस ने तत्काल सूचना हारवुड पॉइंट कोस्टल थाना और काकद्वीप थाना को दी. तीनों थानों की संयुक्त टीम ने तेजी से तलाशी अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान पुलिस को सफलता मिली और काकद्वीप स्टेशन के पास से बच्चे को रोमांचक तरीके से सकुशल बरामद कर लिया गया. लेकिन मौके का फायदा उठाकर आरोपी गोपाल फरार हो गया. पुलिस अब उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
आशंका जतायी जा रही है कि आरोपी युवक बच्चे को रुपये और नया मोबाइल फोन देने के लालच में फंसा कर बच्चे को तस्करी के इरादे से ले जा रहा था. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी थी. हालांकि, बच्चे की सुरक्षित बरामदगी से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. ग्रामीणों ने कहा कि सागर थाने की पुलिस की तत्परता और सूझबूझ ने एक बड़ी वारदात को होने से रोक दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

