आरोपी के साथियों का पता लगाने में जुटी एसटीएफ
संवाददाता, कोलकातामहानगर के धर्मतला स्थित 12बी बस स्टैंड से 120 कारतूस समेत गिरफ्तार किये गये युवक रामकृष्ण माझी (26) के साथियों का पता लगाने की कोशिश कोलकाता पुलिस के स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के अधिकारी कर रहे हैं. सोमवार को रामकृष्ण को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पूछताछ कर एसटीएफ के अधिकारी उसके साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. सूत्रों की मानें, तो वह महज पांच हजार रुपये के लिए मेचेदा से कोलकाता कारतूस सप्लाई करने आया था. हालांकि जांच की बाबत पुलिस के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार किया है. आरोपी बर्दवान के केतुग्राम थाना क्षेत्र के कुलुन गांव का निवासी है. कुलुन गांव के स्थानीय तृणमूल नेताओं का दावा है कि माझी भाजपा से जुड़ा था. हालांकि, भाजपा के स्थानीय नेताओं ने इससे इनकार किया है. उनका कहना है कि माझी वाहन किराये पर देने का काम करता है और हो सकता है कि भाजपा के किसी कार्यक्रम में उसका वाहन किराये पर लिया गया. आशंका जतायी जा रही है कि आरोपी केवल कारतूस ही नहीं, बल्कि ड्रग्स सप्लाई के अवैध कारोबार से जुड़ा हो सकता है. हालांकि, यह जांच का विषय है. गौरतलब है कि गत रविवार को कारतूस के साथ माझी को पकड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है