कोलकाता. सॉल्टलेक में कई चोरी के मामलों की जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर तीन चोरों को पकड़ने टेंगरा गयी विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस पर हमला किया गया. पुलिस की गाड़ी को निशाना का ईंट पत्थर फेंके गये. यहां तक की पुलिस कर्मियों पर हमले किये गये. घटना में छह पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनमें दो को अधिक चोटे आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

