हुगली. जिले के मगरा थाने की पुलिस ने कार्रवाई कर तीन घंटे के भीतर चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 24 अक्तूबर की शाम बीटीपीएस टाउनशिप कॉलोनी के बी-1 नंबर बंगले में चोरी की घटना हुई. चोरी में सोने के गहने, हेल्थ कार्ड और अन्य कीमती सामान शामिल थे. घर लौटने पर अपना सामान चोरी गया जान शांतनु दास ने तुरंत मगरा थाना के प्रभारी दीपंकर सरकार को सूचित किया. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई कर दो आरोपियों को पकड़ लिया और बाद में तीसरे को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुखदेव दे (22), त्रिवेणी रॉबिन कॉलोनी, अमित मंडल उर्फ़ बड़ा (26), बेनिपुर और सुमित मंडल उर्फ़ छोटा (25), बेनीपुर हैं. रविवार को पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया और सात दिन की पुलिस हिरासत में लिया. इलाके के लोग पुलिस की इस सफलता की सराहना कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

