15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्दवान में तीर्थयात्रियों की बस ट्रक से भिड़ी, 11 की मौत, 40 अन्य जख्मी

भीषण हादसा. गंगासागर में स्नान कर मोतिहारी अपने घर लौट रहे थे श्रद्धालु

घायलों में आठ की हालत चिंताजनक

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना क्षेत्र के फागुतपुर इलाके में नेशनल हाइवे (एनएच) 19 पर शुक्रवार सुबह सात बजे के करीब गंगासागर से नहा कर लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गयी. इस भीषण हादसे में बस में सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जबकि 40 अन्य घायल हो गये. हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों व पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया. क्षतिग्रस्त बस से घायलों को निकाल कर नजदीकी बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया गया. घायलों में आठ लोगों की हालत चिंताजनक बतायी गयी है. पता चला है कि श्रद्धालुओं से भरी बस पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के गंगासागर से बिहार लौट रही थी, तभी वह हादसे का शिकार हो गयी. सभी तीर्थयात्री बिहार के मोतिहारी के चिरैया, मुफस्सिल व गोविंदगंज इलाके के निवासी बताये गये हैं. बस में पांच शिशु समेत 50 से ज्यादा लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीर्थयात्रियों की बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी. बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. चीख-पुकार सुन कर पहले स्थानीय लोग पहुंचे. फिर पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने बताया कि गंगासागर से स्नान कर सभी तीर्थयात्री अपने घर बिहार लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. भीषण हादसे की खबर पाते ही जिला पुलिस अफसरों के साथ सिविल डिफेंस के जवान भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य चलाया. पुलिस ने मृतकों की पहचान मीरा देवी (40), अमरजीत कुमार(14), योगी साहनी(65), नगीना साहनी(76), नरेश पासवान(45), पुनदेव पासवान(65) के रूप में की है. बाकी पांच लोगों की पहचान अभी नहीं हो पायी है. वहीं घायलों की सूची भी अस्पताल से जारी की गयी है. हादसे की खबर पाते ही पूर्व बर्दवान की डीएम आयशा रानी ए और एएसपी अर्क बनर्जी घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. बर्दवान सदर भाजपा अध्यक्ष अभिजीत ता व अन्य नेता अस्पताल पहुंचे. बाद में अभिजीत ता ने बताया कि मोतिहारी के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी घायलों का हाल जाना है. वहीं, अस्पताल सुपर आदि से बातचीत की गयी है.

बिहार के सीएम ने जताया शोक, की मुआवजे की घोषणा

पटना . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने बिहार के मृतक के शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. सीएम ने मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घरों तक पहुंचाने एवं घायलों के समुचित इलाज के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से समन्वय स्थापित कर समुचित कार्रवाई करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.

घायलों से मिले तृणमूल सांसद कीर्ति आजाद

तीर्थयात्रियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पाते ही बर्दवान-दुर्गापुर के तृणमूल कांग्रेस सांसद कीर्ति आजाद बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. उन्होंने कहा कि सभी घायलों का सही इलाज हो, इसकी देखरेख की जा रही है. मृतकों के शवों को बिहार उनके पैतृक गांव भेजने की व्यवस्था भी की जा रही है. सांसद ने यह भी बताया कि चालक की आंख लग गयी और गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel