18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा के ‘धर्म का टैबलेट’ खाना बंद कर चुके हैं लोग : ब्रात्य बसु

भाजपा शासित प्रदेशों में बांग्ला भाषियों पर कथित अत्याचार को लेकर तृणमूल कांग्रेस का ‘भाषा आंदोलन’ जारी है.

कोलकाता. भाजपा शासित प्रदेशों में बांग्ला भाषियों पर कथित अत्याचार को लेकर तृणमूल कांग्रेस का ‘भाषा आंदोलन’ जारी है. महानगर के डोरिना क्रासिंग के पास सत्तारूढ़ दल की ओर से जारी धरना प्रदर्शन की कमान बुधवार को पार्टी के शिक्षा सेल ने संभाली. इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु भी मौजूद रहे और उन्होंने अपने भाषण में भाजपा पर हमला बोला. बसु ने कहा- “भाजपा का ‘धर्म का टैबलेट’ अब लोग खाना बंद कर चुके हैं. बंगाल में एक बाद एक चुनाव में भगवा दल को झटका मिल रहा है. तृणमूल ने सिर्फ मामूली झटका दिया है और भाजपा पहले ही हिल गयी है. ये तो सिर्फ झांकी है. अभी 2026 बाकी है.” उन्होंने भाजपा पर ‘भाषा आतंक’ फैलाने और बांग्लाभाषियों का विरोध करने आरोप लगाया. धरना स्थल पर मौजूद भीड़ की ओर इशारा कर शिक्षा मंत्री ने कहा.“आप जो भीड़ देख रहे हैं, उसकी तीन-चार गुना ज्यादा भीड़ हम जुटा सकते हैं, लेकिन ऐसा करते तो यहां ट्रैफिक ही बंद हो जाता. हमने सिर्फ कुछ जोन से ही लोगों को बुलाया है. इससे ही भाजपा जैसे चिढ़ी हुई है.” शिक्षा मंत्री ने भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों के साथ हो रहे कथित अत्याचार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा.“सिर्फ बांग्ला भाषा बोलने पर लोगों को थाने ले जाकर प्रताड़ित किया जा रहा है. यह असहनीय है. हमने यह दृश्य पहले असम में देखा था. जहां बंगालियों को खदेड़ा गया. गुजरात में देखा. नर्मदा बांध आंदोलन के समय भी हुआ. लेकिन वहां जातीयता का सवाल था. अब भाजपा जो कर रही है, वह अकल्पनीय है.” बसु ने कहा कि बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है. भाजपा इससे मुकाबला नहीं कर पा रही है. राजनीतिक रूप से भी तृणमूल कांग्रेस से पार नहीं पा सकी है. इसीलिए बार-बार हम पर अलग-अलग तरीकों से हमला किया गया. हर बार चुनाव से पहले हमले बढ़ते हैं. लेकिन भाजपा को फायदा नहीं हुआ. आगे भी नहीं होगा.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel