22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क मरम्मत की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 30 के अंतर्गत आने वाले इस रोड की हालत बदहाल है.

भाटपाड़ा-जगदल के बीच नतूनग्राम रोड की स्थिति बदहाल बैरकपुर. बदहाल सड़क के मरम्मत की मांग पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. उल्लेखनयी है कि उत्तर 24 परगना जिले के जगदल विधानसभा क्षेत्र का महत्वपूर्ण रोड नतूनग्राम रोड आवागमन के लिए अनुपयुक्त हो गया है. भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 30 के अंतर्गत आने वाले इस रोड की हालत बदहाल है. नतूनग्राम रोड बाजार से लेकर ऊंचेगढ़ चौराहे तक की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. सड़क के बीचों-बीच बने अनगिनत गड्ढों के कारण दुर्घटना का जाल बन गया है. बारिश के समय लोगों को यहां परेशानियों से गुजरना पड़ता है. लोगों ने कहा कि कई बार नगरपालिका को सूचित करने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है. शुक्रवार को सड़क मरम्मत की मांग कर इलाके के लोगों ने सड़क पर उतर कर आंदोलन शुरू किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि जल्द सड़क मरम्मत नहीं हुई तो जोरदार आंदोलन पर जाने को वे बाध्य होंगे. दूसरी ओर भाटपाड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन देवज्योति घोष ने खराब सड़क की बात स्वीकार करते हुए कहा कि कई सड़कें खराब हैं. हालांकि खराब सड़कों की मरम्मत के लिए आंकलन किया गया है. बहुत जल्द सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel