दशकों पुरानी समस्या को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी
प्रतिनिधि, हुगली.
उत्तरपाड़ा नगर पालिका क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं. जेके स्ट्रीट, राजेंद्र एवेन्यू, रामलाल दत्त रोड और आरके स्ट्रीट से लेकर हिंदमोटर इलाके के वार्ड तीन, चार और छह तक की अधिकांश सड़कें खस्ताहाल हैं. बारिश के कारण जगह-जगह सड़क उखड़ गयी हैं और पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे भी अब तक नहीं भरे गये हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल दुर्गापूजा से पहले सड़कों की मरम्मत हो जाती थी, लेकिन इस बार हालत जस की तस बनी हुई है. आवाजाही में हो रही दिक्कतों से लोग परेशान हैं. तृणमूल पार्षद उत्पलादित्य बंद्योपाध्याय ने अपनी ही पार्टी के नेतृत्व पर नाराजगी जताते हुए कहा, “लोग हमें सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए चुनते हैं. लेकिन आज उन्हीं के बीच खड़ा होना मुश्किल हो गया है. नगरपालिका दीघा में होटल और लॉज बना रही है, जबकि इन योजनाओं से आम नागरिकों को कोई फायदा नहीं हो रहा.
वहीं, माकपा पार्षद और विपक्ष के नेता प्रवीर कंस बनिक ने बताया कि उन्होंने कई बार चेयरमैन को सड़क की समस्या से अवगत कराया है. उन्होंने कहा, “उत्तरपाड़ा और हिंदमोटर की सड़कें बेहद खराब हैं और बारिश ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है. चेयरमैन दिलीप यादव ने जल्द मरम्मत का आश्वासन दिया है. ” वहीं, भाजपा नेता पंकज राय ने भी नगरपालिका पर हमला करते हुए कहा, “नगरपालिका का विकास सिर्फ होटल और फ्लैट बनाने तक सीमित है. असल विकास सड़कों को बेहतर बनाने में है, जो यहां नहीं हो रहा है. ” इस बीच, नगरपालिका के वाइस चेयरमैन खोकन दास ने भरोसा दिलाया है कि पूजा से पहले सड़कों का काम शुरू हो जायेगा. उनके अनुसार, पिछली बोर्ड बैठक में इस पर निर्णय लिया जा चुका है और टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गयी है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण काम में देरी हो रही है, लेकिन हालात सुधरते ही मरम्मत का काम शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

