संवाददाता, कोलकाता
शिक्षक नियुक्ति घोटाले में जमानत मिलने के बाद बेहला स्थित अपने घर में रह रहे राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी घर के बाथरूम में गिर गये और गंभीर चोटिल हो गये. उन्हें बायें हाथ में चोट लगी, जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें बाइपास इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. हॉस्पिटल सूत्रों के अनुसार, उनका इलाज जारी है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, जमानत मिलने के बाद 11 नवंबर को घर लौटे पार्थ चटर्जी लंबे समय बाद घर लौटने पर भावनात्मक रूप से व्यस्त थे. प्रारंभ में वह कुछ दिनों तक सार्वजनिक रूप से दिखायी दिये और अपने समर्थकों व मीडिया से बातचीत करते रहे. लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद को एकांत में रख लिया. गुरुवार को हुए इस हादसे के बाद तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया और फर्स्ट एड दिया गया. बाद में जब दर्द कम नहीं हुआ, तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया और हाथ का एक्स-रे किया गया. वर्तमान में पूर्व मंत्री डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं. उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

