दीघा-नंदकुमार 116बी राष्ट्रीय सड़क पर पुल ढहने से मार्ग बंद हल्दिया. राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक दीघा और महानगर को जोड़ने वाले पुल का हिस्सा शनिवार को अचानक ढह गया. घटना मरिशदा थाना क्षेत्र में दीघा-नंदकुमार 116बी राष्ट्रीय सड़क पर हुई, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया. उस समय कुछ राहगीर और वाहन पुल से गुजर रहे थे. सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कुछ लोगों को मामूली चोटें आयीं. पुल के ढहते ही मार्ग पूरी तरह बंद हो गया और दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. विशेषकर कोलकाता, हावड़ा, हुगली और आसपास के जिलों से आने वाले पर्यटक घंटों वाहनों में फंसे रहे. तेज धूप में बच्चे और बुजुर्ग यात्री भी परेशानी में थे.घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. मरिशदा थाने की पुलिस, जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस के कर्मचारी मौके पर तैनात हैं. प्रशासन ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है. पीडब्ल्यूडी और सड़क परिवहन विभाग के इंजीनियरों ने पुल के ढांचे का निरीक्षण शुरू कर दिया है. प्रशासन ने वाहनों के लिए निकटवर्ती ग्रामीण मार्गों का उपयोग करने का निर्देश दिया है, हालांकि अधिकांश मार्ग संकरी और भारी वाहनों के लिए उपयुक्त नहीं हैं, जिससे यातायात में परेशानी बनी हुई है. कांथी महकमा के पुलिस अधिकारी दिवाकर दास ने कहा, “घटना दुखद है. हम यातायात व्यवस्था सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराये गये हैं. पुल की मरम्मत या पुनर्निर्माण के बारे में रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जायेगा.” वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) श्यामल मंडल ने बताया, “मरिशदा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय सड़क 116बी पर एक कालवर्ट टूट गया है, जिससे सड़क पूरी तरह बंद है. कोलाघाट से दीघा जाने वाले वाहनों को बाजकुल (भूपतिनगर थाना क्षेत्र) और हेनरिया (खेजुरी थाना क्षेत्र) से एगरा होते हुए दीघा और कांथी की ओर आवाजाही करायी जा रही है.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

