कोलकाता.
पर्णश्री थाना क्षेत्र स्थित डायमंड हार्बर रोड इलाके से पुलिस ने सरकारी बैंक में अकाउंट खोलकर ठगी के रुपये का ट्रांजेक्शन करने के आरोप में तीन शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम देवज्योति जाना (22), कार्तिक साव (42) और दीपक रॉय (38) बताये गये हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बेहला अंचल स्थित पर्णश्री इलाके के एक सरकारी बैंक के चीफ मैनेजर रजत ब्रत सरकार ने पर्णश्री थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में बताया गया कि तीनों आरोपियों ने फर्जी कागजात जमा कर बैंक में कई अनजान लोगों के नाम से अकाउंट खोले और इनमें संदेहास्पद ट्रांजेक्शन किये. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि इन ट्रांजेक्शन में साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त पैसे शामिल हैं. इसके बाद बेहला के विभिन्न इलाकों से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों आरोपियों को मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 21 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. पुलिस आरोपियों से यह भी पूछताछ कर रही है कि उन्होंने किन-किन लोगों से ठगी की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

