14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभया पर फिल्म की योजना माता-पिता ने नहीं दी मंजूरी

आरजी कर अस्पताल में मेडिकल छात्रा की हत्या और दुष्कर्म मामले को लेकर न्याय की मांग पर आंदोलन अब भी जारी है.

कोलकाता.कोलकाता.

आरजी कर अस्पताल में मेडिकल छात्रा की हत्या और दुष्कर्म मामले को लेकर न्याय की मांग पर आंदोलन अब भी जारी है. घटना के एक साल बाद पीड़िता अभया की मौत पर एक फिल्म बनाने पर विचार हुआ है. फिल्म का नाम ””””तिलोत्तमा”””” रखा गया है. विधानसभा चुनाव से पहले फिल्म को रिलीज़ करने की बात है. लेकिन इसके लिए अभया के माता-पिता तैयार नहीं है. फिल्म के निर्देशक उज्ज्वल चटर्जी फिल्म के विषय पर अभया के माता-पिता से मिल चुके हैं, लेकिन अभया के माता-पिता ने अभी तक अपनी सहमति नहीं दी है. चटर्जी ने कहा कि वह फिल्म बनाना चाह रहे हैं. लेकिन अभया के माता-पिता की अनुमति के बिना फिल्म नहीं बनायी जा सकती. इसलिए इस पर अभी और कुछ नहीं कह सकता. इस बारे में पूछने पर अभया के पिता ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है. एक फिल्म निर्देशक बात करने आये थे, लेकिन उनसे कोई बात नहीं हुई. हमने इतना ही कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, हमलोग कुछ और विषय पर नहीं सोचेंगे. वहीं अभया की मां ने कहा कि जब तक हमें यह जानकारी नहीं मिल जाती कि उस रात क्या हुआ था, किसने अपराध किया, ये सारी फ़िल्में बेकार हो जायेंगी. हम किसी को भी कोई फिल्म बनाने की इजाज़त नहीं देंगे. हमें बस न्याय चाहिए.

इससे पहले राजन्या हलधर अभया पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहती थीं, लेकिन इजाजत नहीं मिलने पर शूटिंग बीच में ही रोक देनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel