बैरकपुर. पानीहाटी नगरपालिका के तीन नंबर वार्ड के त्राणनाथ गंगा घाट पर शनिवार देर रात नहाते समय दो युवक गंगा में डूब गये. काफी तलाशी के बाद रविवार को अनुराग पाल (27) का शव बरामद किया गया, जबकि दूसरे युवक आदित्य पाल की तलाश खबर लिखे जाने तक जारी है.जानकारी के मुताबिक, आदित्य पाल और अनुराग पाल ये दोनों ही मूल रूप से यूपी के शाहजहांपुर के निवासी हैं. शनिवार रात ये दोनों भाई समेत कुल पांच युवा उक्त गंगा घाट पर स्नान करने गये थे. इनमें अनुराग और आदित्य को छोड़कर सभी बाहर आ गये थे. अनुराग अचानक डूबने लगा था, तो उसे बचाने की कोशिश में आदित्य भी डूब गया. इसके बाद उनके साथ मौजूद अन्य युवाओं ने शोर मचाया, तो कुछ स्थानीय लोग पहुंचे. फिर खड़दह थाने की पुलिस को सूचित किया गया. तब तक दोनों डूब चुके थे. खबर पाकर मौके पर पहुंची खड़दह थाने की पुलिस ने डीएमजी की मदद से तलाशी शुरू की. रविवार को अनुराग का शव गंगा से बरामद किया गया, जबकि आदित्य की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है