7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानीहाटी : 2000 रुपये चंदा नहीं देने पर हमला

पानीहाटी के आनंदनगर इलाके में कालीपूजा का चंदा 2000 रुपये नहीं देने पर एक राजमिस्त्री के घर में घुसकर हमला किया गया.

बैरकपुर. पानीहाटी के आनंदनगर इलाके में कालीपूजा का चंदा 2000 रुपये नहीं देने पर एक राजमिस्त्री के घर में घुसकर हमला किया गया. आरोप तृणमूल के एक युवा नेता व उनके समर्थकों पर लगा है. घर के खिड़की, दरवाजा सब तोड़ दिये गये. स्कूटर में तोड़फोड़ की गयी. घटना को लेकर घोला थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित का नाम मिलन मंडल, पेशे से राजमिस्त्री है. गुरुवार रात घटना हुई है. कथित तौर पर एक युवा तृणमूल नेता व उनके समर्थकों पर आनंदनगर निवासी मिलन मंडल के किराये के मकान में घुसकर हमला करने का आरोप लगा है. मिलन का दावा है कि काली पूजा के लिए उनसे 2,000 रुपये चंदा मांगे गये. पैसे लेने के लिए तृणमूल के युवा नेता अर्जुन चक्रवर्ती समेत उनके समर्थकों ने हमला किया. मिलन और उनकी पत्नी को बुरी तरह से पीटा गया. पीड़ित का कहना है कि मकान मालिक ने उन्हें बुलाकर कहा कि 500 रुपये चंदा दे दीजिए, वह भी 500 ही देंगे, लेकिन जब मिलन के बेटे ने 500 चंदा दिया, तो इसी दौरान हमला कर दिया गया. घर के दरवाजे तोड़े गये, गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. मिलन की पत्नी रिंकू मंडल पर भी हमले किये गये. पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें अब धमकियां दी जा रही है. इधर, तृणमूल नेतृत्व का दावा है कि आरोपी घटना वाले दिन इलाके में नहीं था. पानीहाटी नगरपालिका वार्ड 19 के पार्षद सुभाष चक्रवर्ती ने सारे आरोप को खारिज कर उल्टा उक्त घरवाले के खिलाफ ही आरोप लगाया है कि वहां जुआ और शराब का अड्डा चलता है. वहां कई तरह के गलत काम होते हैं. इधर, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी अभी भी फरार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel