विधायक ने कंक्रीट का बांध बनवाने का दिया आश्वासन
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र के दुर्गानगर गांव में लोग इन दिनों भारी दहशत में हैं. बरसात और लगातार ज्वार के बीच सप्तमुखी नदी किनारे बने बांध का करीब 100 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है, जिससे किसी भी समय बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. दुर्गानगर, नारायणपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है और यहां लगभग 450 परिवार रहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बांध टूटने की समस्या सामने आती है. हाल ही में सिंचाई विभाग ने 300 मीटर हिस्से की आपात मरम्मत की थी, लेकिन तेज बहाव और बारिश के कारण उसका बड़ा हिस्सा फिर से ध्वस्त हो गया.
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन हर बार केवल अस्थायी मरम्मत करता है, जिसके कारण बारिश और ज्वार आते ही बांध टूट जाता है. लोगों को डर है कि अगर बांध पूरी तरह टूट गया तो उनके खेत और घर जलमग्न हो जायेंगे. फिलहाल सिंचाई विभाग के मजदूर मिट्टी डालकर टूटे हिस्से की मरम्मत कर रहे हैं. इस बीच, काकद्वीप के विधायक मंटूराम पाखिरा ने आश्वासन दिया है कि ग्रामीणों की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जायेगा और कंक्रीट का मजबूत बांध जल्द बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

