15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेंगू से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से दहशत

राजपुर-सोनारपुर क्षेत्र में डेंगू का कहर

राजपुर-सोनारपुर क्षेत्र में डेंगू का कहर कोलकाता.दक्षिण 24 परगना के राजपुर-सोनारपुर नगरपालिका क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां वार्ड नंबर-35 के खुदीराम कॉलोनी इलाके में एक ही परिवार के दो सदस्यों की डेंगू से मौत हो गयी. इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गयी है. पहले छह अक्तूबर को बिप्लव सरदार (45) की डेंगू से मौत हुई थी. इसके बाद शनिवार को उनकी परिजन वंदना सरदार (43) ने एमआर बांगुर अस्पताल में दम तोड़ दिया. लगातार दो मौतों से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. रविवार को जब स्थानीय पार्षद देबव्रत मंडल क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे, तो लोगों ने उन्हें घेर कर विरोध प्रदर्शन किया.स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नगरपालिका की लापरवाही और नालों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है. वहीं पार्षद ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए मीडिया के समक्ष कहा कि नगरपालिका की ओर से सभी नालों की सफाई की जा चुकी है. समस्या मुख्य रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों में बने पुराने सेप्टिक टैंक से हो रही है. लोगों की असावधानी से हालात बिगड़ रहे हैं. फिलहाल इलाके में भय और चिंता का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel