संवाददाता, कोलकाता.
वर्ल्ड डिक्शनरी डे के अवसर पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया (ओयूपी) ने अपनी नयी त्रिभाषी डिक्शनरी इंग्लिश-हिंदी-बांग्ला लाॅन्च की. यह डिक्शनरी विशेष रूप से छात्रों, भाषा सीखने वालों और सामान्य पाठकों के लिए तैयार की गयी है. यह त्रिभाषी इंग्लिश-हिंदी-बांग्ला डिक्शनरी, फ्लेक्सी-बैक बाइंडिंग में उपलब्ध है. इसका कवर पारंपरिक बंगाली कॉटन साड़ी की फेब्रिक के बैकग्राउंड और मोटिफ के साथ देवनागरी, बांग्ला और लैटिन के पहले स्वर की ओरिजिनल कैलीग्राफी को प्रदर्शित करता है. डिक्शनरी में 20,000 से अधिक शब्द और उनके डेरिवेटिव्स शामिल हैं. ऑक्सफोर्ड ने दो साल पहले बंगाली-इंग्लिश डिक्शनरी भी लॉन्च की थी. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया के प्रबंध निदेशक सुकांत दास ने कहा कि दुनियाभर में करोड़ों लोगों की प्रिय भाषा होने के साथ बांग्ला देश की सबसे अभिव्यक्तिपूर्ण और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध भाषाओं में से एक है.
ऑक्सफोर्ड की नयी इंग्लिश-हिंदी-बांग्ला डिक्शनरी आधुनिक और वास्तविक भाषा उपयोग के साथ सीखने वालों का समर्थन करती है. भारत कई भाषाओं में बात करता है और हमें इस भाषाई विविधता का समर्थन करने पर गर्व है. बांग्ला से लेकर मलयालम, गुजराती से लेकर हिंदी, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी भारत के बहुभाषी सीखने वालों के लिए महत्वपूर्ण संदर्भ उपकरण के रूप में कार्य करती है. द्विभाषी और त्रिभाषी प्रारूप, व्याकरण नोट्स, उच्चारण मार्गदर्शन और वास्तविक जीवन के उदाहरणों के साथ, ये हर स्तर पर सीखने में मददगार है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने लाखों सीखने वालों को उनकी भाषा क्षमता मजबूत करने में सशक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

